इंदौर समाचार मध्यप्रदेश के इंदौर के एक होटल मालिक संजय भण्डारी का कल रात निधन हो गया उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे निकली जाएगी इंदौर जिले में अप्सरा होटल के मालिक संजय भंडारी (गट्टू भइया) का देर रात निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे उनके एमआईजी कॉलोनी शॉपिंग कांप्लेक्स के पीछे स्थित निवास से सयाजी मुक्तिधाम जाएगी। अभय जैन ने रात 2:56 पर फेसबुक पोस्ट कर संजय भंडारी के निधन की जानकारी दी उनकी अंतिम यात्रा उनके घर एसआर सयाजी मुक्तिधाम जाएगी


































