मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव सलावा निवासी अल्ला राजी अपने बेटे रिहान और पत्नी तासमीन के साथ मंगलवार को बाइक से रतनपुरी के गांव सठेड़ी में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने आए थे। देर शाम वह नहर पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे। गांव दूधली के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में अल्लाराजी व रिहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तासमीन घायल हो गई। घायल महिला ने राहगीर से अपने परिजनों को सूचना कराई तो वे ग्रामीणों के साथ मौके पर आ पहुंचे। ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने और मुआवजे की मांग कर शव नहीं उठाने दिए। पुलिस ने परिजनो को समझाने की कोशिश की लेकिन न मानने पर पुलिस से झड़प भी हुई बहुत समझाने के बाद शवों को उठाने दिया


































