जनपद प्रतापगढ़ के मोहल्ला बसंत विहार निवासी शिवेंद्र तिवारी पुलिस में सिपाही हैं।सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। उन्हें यहीं पर सरकारी आवास मिला है।सोमवार की देर रात सिपाही की पुत्री गार्गी (18) ने सरकारी आवास में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय शिवेंद्र तिवारी घर पर नहीं थे और गार्गी अकेली थी। उसकी माता भी चार दिन पहले गांव चली गई थी। पता लगने पर शिवेंद्र तिवारी घर पहुंचे।पुलिस लाइन के स्टाफ की मदद से शव को फंदे से उतारा गया। पारिवारिक कलह में गार्गी ने फांसी लगाई है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गार्गी ने इंटरमीडिएट पास की थी। इन दिनों वह मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी। वह डाॅक्टर बनना चाहती थी। मगर, परिजनों से विवाद के चलते उसने यह घातक कदम उठा लिया। आज कल के बच्चे क्या सोचते हे क्या करते हे कुछ पता नहीं होता हे पुलिश छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही हे