उत्तर प्रदेश के इटावा में मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र ने गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घुमाने के लिए डॉक्टर की कार चुराई थी। पुलिस ने शुक्रवार रात सैफई बीएसएनल चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज में बुधवार को ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अतुल कुमार अपनी कार से डिपार्टमेंट में आए हुए थे। कार को प्रशासनिक भवन के सामने खड़ी करके खुद चेंज रूम में जाकर कार की चाबी रखकर ऑपरेशन थिएटर में चले गए थे। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह ओटी से बाहर निकल कर आए तो उनकी कार वहां से गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इस दौरान प्रशासनिक भवन के सामने कैमरे में आरोपी युवक नजर आया। फुटेज में युवक ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाकर चेंज रूम से डॉक्टर के कार की चाबी चोरी निकलते दिखा। हालांकि कार अगले दिन पैरामेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में पार्किंग के अंदर खड़ी पाई गई थी। पुलिस ने शुक्रवार रात सैफई बीएसएनल चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सिद्धार्थ प्रतीक (24) निवासी मोहल्ला तुलसी नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा बताया। पूछताछ में उसने कार चोरी की घटना कबूली है। बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घुमाने के लिए उसने कार चुराई थी। आरोपी ने बताया कि वह ऑर्थोपेडिक विभाग से अटैच था। इस वजह से उसको यह जानकारी थी कि जब डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में जाते हैं तो वह चेंज रूम में अपना मोबाइल और गाड़ी की चाबी व जरूरी सामान रख जाते हैं। इसी आधार पर उसने यह प्लान बनाया था। मैदान में आधे घंटे कार चलाने का किया था अभ्यास आरोपी ने बताया कि कार चोरी करने के बाद उसने सैफई के किसान बाजार मैदान में करीब आधे घंटे तक कार चलाकर अभ्यास किया था। इस दौरान मौके से गुजर रही पुलिस की जीप देखकर घबरा गया। डर की वजह से उसने गर्लफ्रेंड को भी नहीं घुमाया। बुधवार रात उझियानी गांव के पास कार को खड़ी करके उसकी नंबर प्लेट को खोल कर फेंक दिया था। कार में रखा डॉक्टर का टेबलेट भी तोड़ दिया था। ताकि किसी को जानकारी न हो सके। उसके बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में बने पैरामेडिकल के आवासीय परिसर में ही कार ले जाकर खड़ी कर दी थी। आरोपी ने बताया कि महंगी कार में गर्लफ्रेंड को घुमाकर उसके बाद इस कार को कटवाने का प्लान बनाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































