उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रसूलाबाद। विकास नगर में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर चालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान का बैनामा कराने के लिए बेटा अक्सर उन पर दबाव बना रहा था। इसी को लेकर हुए विवाद व दुर्व्यवहार से आहत होकर चालक ने यह कदम उठाया। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विकास नगर निवासी हरिश्चंद्र (55) ट्रैक्टर चलाकर जीवन यापन करते थे। लोगों का कहना है कि इकलौता बेटा अरविंद व बहू रेशमा मकान का बैनामा करने का दबाव डाल रहे थे। जबकि हरिश्चंद्र जीवित रहते मकान का बैनामा करने को राजी नहीं थे। इसी को लेकर पिता-पुत्र में कई दिन से विवाद हो रहा था। गुरुवार शाम को लोगों ने हरिश्चंद्र को विकासनगर के खेत में लगे आम के पेड़ों की छांव में बैठे देखा। इधर रात में उन्होंने फंदा लगा लिया। शुक्रवार सुबह शव फंदे से लटका देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार गुरुवार को भी पिता पुत्र में विवाद की बात मोहल्ले के लोगों ने बताई है। कुछ लोगों ने बताया कि बेटे से विवाद के बाद हरिश्चंद्र गुमसुम थे। थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे