उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना। नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को हुई पहली बैठक में पेयजल समस्या दूर करने के लिए दो ट्यूबवेल और एक ओवरहेड टैंक बनवाने के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। चेयरमैन ने सभी पास हुए प्रस्तावों पर जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। सोमवार को पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पालिका कार्यालय में भगवान श्रीराम की मूर्ति, मोहल्ला टीला खुशालपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर और मोहल्ला ब्रजराज नगर में निर्माणाधीन पार्क में नेताजी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने का प्रस्ताव पास हुआ। चेयरमैन ने नगरवासियों की बुनियादी जरूरतों पेयजल, सफाई आदि व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। ईओ सुनील मिश्रा ने पालिका की वित्तीय स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि निकाय के वर्तमान कर्मचारियों का लगभग तीन माह का बकाया, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उपादान, अर्जित अवकाश के साथ ही सातवें वेतन आयोग के एरियर की धनराशि, डीजल, ट्यूबबेल, पंप मरम्मत समेत निकाय की ओर से पूर्व में कार्यों का 10 करोड़ रुपये की देनदारी बकाया है। नगर में पूर्व में स्वीकृत गृह कर, जलकर, व्यवसायिक कर, लाइसेंस शुल्क, ठेकेदार पंजीयन, भू भवन मानचित्र आदि नियमों के सरलीकरण के प्रस्ताव पास किए गए। पेयजलापूर्ति, पथ-प्रकाश व सफाई कार्यों आदि जनहित कार्यों के व्यवस्था और बेहतर बनाए जाने व खराब हैंडपंप, वाटर कूलर, स्ट्रीट लाइट व सफाई उपकरणों को दुरुस्त कराने के प्रस्ताव पास हुए।



































I’m extremely inspired along with your writing skills as well as with the format in your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it is uncommon to see a great blog like this one nowadays!