उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर। दो गांवों में रविवार रात चोरों ने एक सिपाही और रिटायर्ड आयकर अधिकारी के घर समेत चार घरों को निशाना बनाया। सभी के घरों से कुल 22 लाख रुपये का सामान पार कर दिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुनैठा के मजरा ग्राम भिटारा में आयकर विभाग के रिटायर्ड अधिकारी इलाकेदार सिंह यादव के मकान की दीवार में लगे जंगले को काटकर घर में प्रवेश किया। बेटा संतोष यादव व उसकी पत्नी पूजा अंदर वाले कमरे और इलाकेदार सिंह बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी 20 दिन से कानपुर में अपनी बेटी के घर गई हुई थीं। चोरों ने संतोष के कमरे में कुंडी लगाकर पड़ोस वाले कमरे का ताला खोलकर उसमें रखी अलमारी व संदूक खोलकर करीब 12 लाख के जेवर तथा 45 हजार रुपये नकद पार कर दिए। रात करीब ढाई बजे संतोष पेशाब जाने के लिए उठे तो कमरे की कुड़ी बाहर से लगी होने पर पिता को आवाज लगाई। आवाज न सुनने पर संतोष ने पिता को फोन लगाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। पिता जब दरवाजा खोलने कमरे से बाहर आए तो आंगन का दरवाजा कपड़े से अंदर को बंधा हुआ था। कमरा खोलकर बाहर आए संतोष और उनके पिता को घटना की जानकारी हुई। चोरों ने भिटारा से दो किमी दूर स्थित ग्राम नगला मिलक में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। नगला मिलक गांव से सिपाही आनंद कुमार के घर से चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की नकदी व चार लाख के जेवर चोरी कर ले गए। आनंद कुमार वर्तमान में मथुरा में तैनात हैं। उनकी पत्नी शिल्पा छत और मां लौंगश्री कमरे में लेटी थीं। फिर पड़ोसी नर सिंह के घर के ताले तोड़कर माल समेटा। नरसिंह शटरिंग का काम करते हैं। वह परिवार के साथ बाहर गए थे, उनका घर बंद था। चोर उनके घर से 70 हजार रुपये नकद व एक लाख के जेवरात ले गए। चोरों ने उसके बाद रामस्वरूप के घर पर धावा बोला। रामस्वरूप, अपनी पत्नी, साले और भतीजी के साथ छत पर सो रहे थे। चोर उनके घर छत के रास्ते घर में घुसे। चोर कमरे में रखी अलमारी से 43 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। रामस्वरूप ने बताया कि वह महेवा ब्लाक मुख्यालय पर अस्थायी रूप से काम करते हैं। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाया। सीओ जावला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। भिटारा गांव में रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी के घर से कुछ दूर एक घर में शादी थी। इसलिए रात में महिलाएं गीतगान में शामिल होने गई थीं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रात करीब 12 बजे बुलावे से लौट रही महिलाओं ने मोबाइल पर बात करते हुए एक संदिग्ध युवक को देखा है। नगला मिलक गांव में डॉग स्क्वॉड का खोजी कुत्ता तीनों घरों में जाने के बाद घर के पीछे तक गया। वहीं, भिटारा गांव में चोरी की वारदात वाले घर से कुत्ता बाहर आकर इधर उधर गया। फिर घर के पिछले भाग में खाली पड़े खेत की तरफ पहुंचा, वहां से वापस लौट आया।। पुलिस मामले की छानबिन कर रही हे