उत्तर प्रदेश के इटावा के एक कबाड़ी की लापरवाही की वजह से शहर के हर्षनगर क्षेत्र में पांच घरों व इंस्टीट्यूट में लाखों रुपये के बिजली के उपकरण फुंक गए। इस वजह से लोगों को करीब दो घंटे बिजली बाधित रही। जानकारी के हर्ष नगर में एक मकान से कबाड़ खरीदने के बाद कबाड़ी ने ऊपरी मंजिल से सामान नीचे फेंकने के दौरान वह बिजली के तारों में उलझने से हुए शार्ट सर्किंट की वजह से आसपास के कई घरों के उपकरण फुंक गया भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने बताया कि स्पार्किंग की वजह से हर्ष नगर स्थित उनकी इंस्टीट्यूट में रखे चार कंप्यूटर व एक इन्वर्टर फुंक गया। बताया कि यह घटना हर्ष नगर में एक मकान से कबाड़ खरीदने के बाद कबाड़ी ने खराब सबमर्सिबल ऊपर से नीचे फेंकी जो बिजली के तारों में उलझने से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे उनके चार कंप्यूटर और एक इन्वर्टर फुंकने से करीब तीन लाख से अधिक का नुकसान हो गया। बताया कि इसी प्रकार मेहरबान सिंह के घर के तीन एअर कंडीशनर व एक फ्रिज फुंक गया। डेढ़ से दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। इसी क्षेत्र में रविकांत मिश्रा के घर का कूलर, पंकज शर्मा का फ्रिज, पवन दुबे का सबमर्सिबल का स्टार्टर और शिवेंद्र चौधरी का बिजली का मीटर फुुंक गया। पीड़ित जितेंद्र गौड़ ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कोतवाल को अवगत करा दिया है। बकेवर। क्षेत्र में स्थित 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से बकेवर की करीब 5 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। सराय जलाल फीडर के क्षेत्र के करीब 30 गांवों को साढ़े आठ घंटे बाद बिजली मिली। सोमवार सुबह नौ बजे 33 हजार केवी की लाइन में लखना वन रेंज कोठी के पास फाल्ट होने से बकेवर बिजली घर की आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रही। फाल्ट ठीक होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे बकेवर बिजली घर को बिजली मिली। सराय जलाल निवासी सुमन पांडेय, सुबोध कुमार, मनोज दीक्षित, राजेन्द्र त्रिपाठी, लालजी आदि का कहना है कि सराय जलाल फीडर की बिजली फाल्ट की सूचना देने पर घंटों सही नहीं की जाती है। अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में 33 केवी की लाइन में फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित थी
			





















		    











