उत्तर प्रदेश के इटावा के खनन अधिकारी ने सोमवार को मौरंग व गिट्टी लादे ओवरलोड 13 ट्रकों को पकड़ लिया। जांच में कमियां मिलने पर उन पर छह लाख रुपये जुर्माना का लगाया। चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद ओवरलोड वाहन बिठौली, भरेह व चकरनगर क्षेत्र के रास्ते से होकर यूपी की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। यहीं से होकर मध्यप्रदेश जा रहे हैं। भरेह थाना क्षेत्र में चकरनगर मार्ग पर खननअधिकारी प्रदीप कुमार राज ने सोमवार को टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मौरंग लदे 10 और तीन गिट्टी के ओवरलोड ट्रक पकड़ लिए। उनकी नापजोख में क्षमता से अधिक मौरंग होने और कागजात भी पूरे न होने पर कार्रवाई की गई। इसमें खनन अधिकारी ने छह लाख रुपये जुर्माना लगाया। वहीं, चेेकिंग की जानकारी पर बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक सीमा में घुसने से पहले ही सड़क किनारे खड़े हो गए। खनन अधिकारी ने बताया कि चंबल पुल बंद होने की पास के जिलों के ओवर लोड वाहन इस मार्ग से निकल रहे थे। उन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की छानबिन कर रही हे