उत्तर प्रदेश के इटावा इकदिल। थाना क्षेत्र के गांव अड्डा नावली में मंगलवार दोपहर पति ने पत्नी से नाराज होकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आग से जलकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के ससुर घायल हालत में उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश भिंड के सुभाष नगर का रहने वाला शिवम (22) पुत्र कप्तान सिंह अपनी पत्नी साक्षी के साथ सोमवार शाम को चितभवन के गांव अड्डा नावली में रिश्तेदारी में मुन्नालाल के घर आया था। तभी किसी बात पर उसका पत्नी साक्षी से विवाद हो गया। जिसके बाद युवक नाराज होकर वहां से चला गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे युवक मुन्नालाल के घर वापस आया तो घर के ही बाहर ही उसने अपने कपड़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक को आग से जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। आग के साथ जलता हुआ युवक इधर-उधर भाग रहा था। किसी तरह गांव वालों ने आग को बुझाया तब तक युवक बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के ससुर मुकेश और रिश्तेदार मुन्नालाल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिपरीपुर भरथना निवासी ससुर मुकेश ने बताया कि शिवम ट्रक चलाता था। उसकी एक साल पहले बेटी साक्षी से शादी की थी। वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। एसआई संजय सिंह ने बताया कि शिवम ने चितभवन के अड्डा नावली में अपने रिश्तेदार के घर के बाहर आग लगाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे


































