उत्तर प्रदेश के एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक युवक से सोमवार की दोपहर पत्नी ने शराब पीने के लिए मना किया तो गुस्से में युवक ने तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत नाजुक होने के कारण आगरा रेफर कर दिया गया। शहर के रेवाड़ी मोहल्ला निवासी उमेश यादव को तेजाब पीने के बाद सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पत्नी विनीता ने बताया कि उमेश सुबह से ही शराब का सेवन शुरू कर देते हैं। इसकी वजह से आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और बच्चों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। शराब पीने को लेकर आए दिन पति झगड़ा करते हैं। सोमवार सुबह से शराब पीने लगे, तो विरोध किया। इसको लेकर कहासुनी हो गई।
बाद में पति शौचालय में गए और टॉयलेट सफाई के लिए रखा तेजाब पी लिया। इसके बाद उल्टी होने लगी तब बताया कि तेजाब पी लिया है। भतीजे छोटू के साथ मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां उपचार के बाद भी आराम नहीं मिलने पर डाॅक्टरों ने आगरा रेफर किया है। यहां इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ मिला है।
































