उत्तर प्रदेश के औरैया फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुककर जाने वाली अप एवं डाउन महानंदा एक्सप्रेस शुरुआती रेलवे स्टेशन से तीन महीनों में कुल 26 दिन निरस्त रहेगी। अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस शनिवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी। लेकिन अलीपुरद्वार से फफूंद की दूरी अधिक होने के कारण ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन पर रविवार एवं गुरुवार को नहीं पहुंचेगी।
रेल प्रशासन ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली महानंदा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन रद्द कर दी है। दिल्ली की ओर जाने वाली 15483 महानंदा एक्सप्रेस शनिवार एवं बुधवार को रद्द की गई है। सोमवार को दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस फफूंद रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची। इससे कानपुर, प्रयागराज, विंध्याचल, मिर्जापुर आदि होते हुए अलीपुरद्वार जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।दिन में प्रयागराज जाने के लिए केवल एक ट्रेन नेताजी एक्सप्रेस ही मिल पाई।
इधर, ऊंचाहार एक्सप्रेस के अगले तीन महीनों तक निरस्त रहने के कारण रात में लगभग 15 घंटों तक दिल्ली जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिल रही है।- अलीपुरद्वार से दो, छह, नौ, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर को, तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी एवं तीन, सात, 10, 14, 17, 21 24, 28 फरवरी को नहीं चलेगी।- दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस सोमवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी। ट्रेन चार, आठ, 11, 15,18, 22 25, 29 दिसंबर, एक, पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26, 29, जनवरी एवं दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं एक मार्च को निरस्त रहेगी।