एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे तमाम सख्ती के बावजूद शातिर गिरोहो ने पेपर आउट कर ए का ठेका ले ही लिया था लेकिन पुलिस व प्रशासन की कड़ी व्यवस्था से शातिर गिरोहो को पकड़ा गया शातिरों बदमाशों ने पेपर आउट करने और परीक्षा में पास कराने की ठेकेदारी कर ली। इस झांसे में कई लोगों को ले लिया। पांच-पांच लाख रुपये में ठेका किया गया। तीन लोगों से दो लाख रुपये भी जमा करा लिए। शहर की सिंधी कॉलोनी में यह पूरा खेल चल रहा था। जहां शनिवार सुबह दबिश देकर पुलिस ने दो शातिर व 13 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 32 अभ्यर्थियों की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट और 23 के प्रवेश पत्र मिले हैं।
शनिवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में रिंकू के मकान पर दबिश दी। यहां वीरेश राजपूत निवासी भोपालपुर ककरावली थाना पिलुआ किराए पर कमरा लेकर रहता था। इस कमरे में पुलिस को 15 लोग मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया। इनमें से 13 अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें पेपर आउट कर पास कराने की बात कही गई थी। जिसके लिए यहां आए थे। वहीं वीरेश ने कबूल किया कि पेपर आउट कराकर पास कराने के लिए रुपये तय किए थे। इनके स्थान पर दूसरे लोगों को परीक्षा में बैठाया जाना था। वहीं से गिरफ्तार सौरभ निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर के पास से दो लाख रुपये बरामद किए गए।
मैनपुरी के एक अभ्यर्थी से एक लाख और दो से 50-50 हजार रुपये जमा कराए थे। बहुत ही शातिराना और सुनियोजित ढंग से यह पूरा खेल किया जा रहा था। जिन लोगों से ठेका किया जाता था, उनकी मूल मार्कशीट के अलावा निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि भी जमा कर लिए जाते थे। जिससे कि बाद में कोई रुपयों की बेईमानी न कर सके। उन्हें पहले ही बता दिया जाता था कि यदि शेष रुपये नहीं दिए तो मूल कागजात वापस नहीं किए जाएंगे। एक कोचिंग संचालक यह पूरा खेल कर रहा था। कुल मिलाकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो लाख रुपये जब्त किए गए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है पुलिस मामले कि जांच कर रही हे


































