औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे शनिवार को ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला सहार ब्लाॅक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें पहुंचे छात्र-छात्राओं का छह कंपनियों के कर्मचारियों ने साक्षात्कार लिया और 77 युवाओं को चयन कर उन्हें रोजगार दिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेला (फेस-टू) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सहार आकाश सिंह और बीडीओ आदित्य त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 182 युवाओं ने भाग लिया था। छह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सभी का साक्षात्कार लिया और 77 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया। जिन्हें आगरा, औरैया, लखनऊ, कानपुर, नोएडा में नौकरी करने का अवसर दिया गया।
कार्यक्रम को जिला समन्वयक संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार, रमेश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि 19 फरवरी सोमवार को बिधूना ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला बिधूना स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में आयोजित होगा।