उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय के शौचालय में एक युवक अचेत अवस्था में मिला। अस्पताल में तैनात स्टाफ ने युवक को शौचालय से निकाल कर पलंग पर लिटाया। डॉक्टन ने जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। युवक का ऐसी हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। नगर के मोहल्ला कटरा मीरा निवासी यादवेंद्र की पत्नी कुछ समय पूर्व अपने मायके चली गई है, जिससे वह आए दिन परेशान रहता था। अस्पताल में उसकी शादी में बिचौलिया रहे व्यक्ति की पुत्री भर्ती है। जिसे देखने वह अस्पताल में आया था। बताया जाता है कि वह अपने रिश्तेदार को देखने के बाद शौचालय में गया था। इसके बाद वहीं पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गया। शौचालय में युवक को पड़ा देख अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे पलंग पर लिटाया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की अस्पताल के शौचालय में मौत की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी होते ही युवक के परिवार के लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। परिजन युवक के शव को लेकर घर चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि युवक की मौत की जानकारी हुई है। लेकिन थाने में कोई सूचना नहीं है। अगर पोस्टमार्टम के लिए परिजन प्रार्थना पत्र देंगे तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































