उत्तर प्रदेश के एटा में मोबाइल को चार्जर में लगाते समय किशोर बिजली करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में पिता मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक को दुकान का शटर उठाते समय करंट लग गया। इससे वह अचेत होकर गिर गया। पड़ोसियों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुनावली निवासी किशन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र रोहित की करंट लगने से मौत हुई है। पिता ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे घर पर मोबाइल को चार्जर में लगाते समय करंट लगा। इससे चीख निकली और जमीन पर गिर गया। आवाज सुनकर हम लोग पहुंचे और गंभीर हालत में लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे