चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई ने कोटोदारों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अभिषेक आनंद को दिया। कहा कि उनको भी अन्य राज्यों के कोटेदारों की तरह सुविधाएं दी जाएं। उनका कमीशन बढ़ाया जाए। दिए गए ज्ञापन में कहा कि कोटेदार शासन के निर्देश पर राशन कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटेदारों को 90 रुपये प्रति क्विंटल ही दिया जाता है, जबकि अन्य राज्यों में अधिक लाभ दिया जाता है। गुजरात प्रदेश में 20 हजार रुपया मानदेय भी दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के कोटोदारों को भी अन्य राज्यों के कोटेदारों की की तरह लाभ दिया जाए।
इस मौके पर मानस प्रकाश, रामभरोसा, जानकीशरण गुप्ता, मुन्ना सिंह, मोतीलाल शिवकुमार, मीरा, रामगोपाल व बच्चा आदि मौजूद रहे। चित्रकूट। सेमरदहा निवासी रजउवा पुत्र बोधीलाल ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि उसकी पट्टे की जमीन है। इसकी पैमाइश कराने को राजस्व कर्मचारियों को कई बार पत्र दिया। इसके बाद भी जमीन की नाप नहीं की जा रही है। जमीन की पैमाइश कराई जाए। संवा पहाड़ी। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के तत्वावधान में पहाड़ी विकास सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति को सक्रिय करने को लेकर चर्चा की गई। रीजनल मैनजर आदित्य भारद्वाज ने कहा कि घर व गांव में स्वच्छता रहेगी तो बीमारी नहीं फैलेगी। घरों की खाली पड़ी जमीन पर पोषण वाटिका तैयार करें। इसमें तैयार सब्जी का सेवन करें। यदि कोई बीमारी हो तो डाक्टरों को जरूर दिखाएं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी प्रभारी उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


































