चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे चैलेंज कप का फाइनल का रोचक मुकाबला भदोही व मैहर के बीच हुआ। जिसमें भदोही ने अंतिम ओवर में मैहर को तीन विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने 19 ओवर में सिद्धांत 56 व आकर्ष के 22 रनों की योगदान से सभी विकेट होकर 119 रन बनाए। भदोही के कैफ व शिवम को तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए। 120 रनों के लक्ष्य को भदोही ने विशाल शुसलिंग 40 व ऋतिक राय 27 के बीच हुई 64 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में 7 विकेट होकर प्राप्त किया और तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। फाइनल मैच में 40 रन व एक विकेट प्राप्त करने वाले भदोही के विशाल को आज का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट अंपायर शिवाकांत त्रिवेदी, रोशन सेन, राधेश्याम वाघमारे, आलोक सिंह, बेस्ट कमेंटेटर प्रेम यादव, सर्वेश निगम बेस्ट स्कोरर शशि भूषण सिंह, राघवेंद्र सिंह रहे ।टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमलेश कुमार, रवि पाल, राहुल पाल ,अमित विक्रम, अंकुर यादव, रमाकांत कुशवाहा मनीष, रामेश्वर प्रजापति ,विजय प्रजापति,श्रवण, गणेश , अशोक सेन, महेश प्रजापति,कमरुल इस्लाम आदि का योगदान रहा।