उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। शहर के बल्दाऊ जी मंदिर के पास सड़क किनारे स्थित 10 दुकानों को सोमवार बुलडोजर से ढहा दिया गया। बुलडोजर पहुंचते ही पीड़ित दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दुकानदारों ने कहा कि कई साल से इस स्थान पर दुकान बनाकर कारोबार करते थे। आवंटन स्थल का हलफनामा का कागजात दिखाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका चित्रकूट धाम के लाल जी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची।
सड़क किनारे बनी दस दुकानों को बुलडोजर से ढहाने का कार्य किया गया। जहां दुकानदारों ने विरोध किया कहा कि इस स्थान पर कई साल से वह लोग काबिज हैं। उनकी दुकानें गिराई न जाए। नोकझोक होने के बाद बुलडोजर से सभी 10 दुकानों को गिरा दिया गया। दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका में टैक्स भी जमा किया है।इसके बाद भी उनकी दुकाने गिरा दी गई।
समझ में नहीं आ रहा कि परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।उच्चअधिकारियों से मिलकर न्याय मांगेगे नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि सड़क के फुटपाथ किनारे अवैध दुकानें बनी थी। जिनको गिराने का कार्य किया गया। इस स्थान पर नगर पालिका की तरफ से दुकानें बनाईं जाएगी।
































