औरैया न्यूज़ उत्तर प्रदेश के औरैया के एक युवक की दिल्ली मे ह्त्या हो गयी हे माँ बाप व परिवार के लोग यह सोचकर बाहर भेजते हे नौकरी व पैसे कमाने के लिए जा रहा हे किसी को क्या पता क्या सोचा क्या हो गया आज कल के बच्चो की संगत का भी पता नहीं होता हे बाहर निकालकर क्या कर रहे हे उसी मे धोका खाते हे ऐसा ही मामला औरैया के दिबियापुर के ककोर मे सामने आया हे दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुर्वा कंचौसी मोड़ निवासी युवक बुआ के बेटे के बुलाने पर 31 जनवरी को गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली नौकरी करने के लिए निकला था।
जहां दिल्ली में गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। एक जनवरी को तड़के परिजनों को सूचना मिली। जिसके बाद परिजन दिल्ली के लिए रवाना हुए सुजानपुर्वा गांव निवासी विवेक उर्फ शीलू (24) पुत्र संतोष 31 जनवरी को घर से दिल्ली के लिए निकला। परिजनों के मुताबिक दिल्ली के सी-58 लक्ष्मी पार्क नागलोई में उसकी बुआ का बेटा राहुल कुमार रहता है। जिसके बुलावे पर वह दिल्ली नौकरी करने जा रहा था। रात एक बजे के करीब राहुल व विवेक के बीच मोबाइल फोन से बातचीत भी हुई। जिसके बाद विवेक का फोन बंद हो गया। बताया कि एक जनवरी की भोर विवेक का शव नागलोई से कुछ पहले पड़ा मिला।
पुलिस की सूचना पर राहुल मौके पर पहुंचा। इधर सूचना पर परिजन दिल्ली रवाना हुए। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजन शव लेकर पैतृक गांव सुजान पुर्वा के लिए निकले। मृतक के पिता संतोष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवेक के शव पर चाकुओं से गोदने के 21 निशान मिले हैं। निर्मम तरीके से हत्या की गई है। शुक्रवार देर रात तक शव के साथ परिजन के गांव पहुंचने को लेकर अन्य परिजन इंतजार करते रहे। गांव में मातम छाया रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    











