एटा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के एटा मे लोगो को सरकार के नियम न मानने का खामयाजा उठाना पड़ा लोगो की मनमानी करने की आदत सी हो गयी हे साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद नियमो का पालन नहीं किया एटा अवागढ़ कस्बे में श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी की स्थिति देखने पहुंचे। खुले पाए गए सात प्रतिष्ठान मालिकों के चालान किए।
कस्बे में जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार बंदी के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित है। लेकिन आधे से अधिक के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को रोज की तरह खोलकर आदेश की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। श्रम विभाग की लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी व्यापारी साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे। शुक्रवार दोपहर के समय श्रम विभाग के निरीक्षक राज बाबू और लिपिक मुनेश कुमार कुशवाह पुलिस बल के साथ बाजार पहुंचे। थाना से लेकर बारहद्वारी, अखाड़ा चौराहा, लोहामंडी, गारमेंट्स बाजार, रोडवेज तिराहा, आगरा-एटा मार्ग पर दुकानों का जायजा लिया।
टीम को देखकर दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। इस दौरान टीम को सात दुकानें खुली मिलीं। जिनके चालान काटे गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बंदी का पालन न करने वाले सात व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।