उत्तर प्रदेश के औरैया के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में बुधवार शाम को पानी की टंकी पर काम कर रहा मजदूर असंतुलित होकर 50 फीट नीचे जमीन पर आकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी पर आए परिजन ठेकेदार को मौके पर बुलाने को लेकर अड़ गए। आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे सीओ बिधूना व थाना प्रभारी ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र गुवरैहा निवासी बबलू (40) पुत्र ज्वालाप्रसाद बीते चार महीनों से अपने भतीजे अरविंद पुत्र बादाम सिंह व साथी धर्मेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी कुरारी थाना कुर्रा मैनपुरी के साथ रघुनाथपुर में पानी की टंकी में निर्माण कार्य कर रहा था। बुधवार देर शाम सात बजे टंकी के ऊपर चढ़कर काम करने के दौरान बबलू पैर फिसलने से 50 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भतीजे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बुधवार को वह चाचा और धर्मेंद्र के साथ टंकी पर काम रहे थे। शाम अधिक होने पर चाचा ने उसे नीचे खाना बनाने के लिए भेजा था। वह टंकी से नीचे पहुंच ही पाया था। तभी चाचा 50 फीट नीचे आ गिरे। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस को ठेकेदार को मौके बुलाने की बात को लेकर शव नहीं उठने दिया। जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंचे सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा परिजनों को समझाने का प्रयास किया। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद परिजनों समझा बुझाकर उनको शांत किया गया। कहा कि तहरीर मिलने पर उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


































