उत्तर प्रदेश के एटा। सड़कों पर गड्ढों में लोग हिचकोले खा रहे थे। करीब तीन महीने से जीटी रोड सहित कई सड़कों की यही हालत थी। अफसर बारिश की वजह से मरम्मत न हो पाने की बात कह रहे थे। जब, डिप्टी सीएम का कार्यक्रम आया तो उनके आने से पहले रातों-रात सड़कों की मरम्मत कर दी गई। बचा हुआ काम बुधवार को भी शाम तक चलता रहा।जिला प्रशासन को खबर मिली कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आ रहे हैं। उसके बाद पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका तथा जल निगम को सतर्क कर दिया गया। खराब सड़कों को सही करने के लिए मंगलवार देर रात से ही मजदूर और मशीनों को लगा दिया गया। महीनों से उखड़ी पड़ी सड़क में हुए गहरे-गहरे गड्ढों को रातों-रात भर दिया गया। इसके ऊपर डामर का लेप भी कर दिया गया।शहर के साथ-साथ पूरे जिले में ही लगभग 3 माह से सड़कों की हालत काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, बार-बार उन गड्ढों में गिट्टी मिट्टी डलवाकर बंद कर दिया जाता था। इसकी वजह से बरसात होते ही और ज्यादा परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही थी। जनता की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। डिप्टी सीएम के आने की खबर मिलते ही विभागों ने सुधार के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।खराब सड़कों पर पूरे दिन धूल उड़ती है। इसकी वजह से लोगों को आंखों तथा सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं। धूल रोकने को कहीं छिड़काव तक नहीं किया जाता था। रास्ते से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि गड्ढे तो हैं मगर कम से कम पानी का छिड़काव हो जाए तो धूल मिट्टी से निजात मिले। जैसे ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिली तो पानी के टैंकर सड़क पर दौड़ने लगे। बुधवार को बार-बार सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया।शहर में ही नहीं पूरे जिले में सड़कों की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है। बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर काफी लोग घायल हो चुके हैं। बार-बार बरसात का बहाना बनाकर गड्ढों में केवल गिट्टी और मिट्टी डाल दी जाती है। जिसकी वजह से रास्ता ओर खराब हो जाता है। डिप्टी सीएम के आने की खबर मिलते ही दिखावे के लिए गड्ढे भरकर सड़कों को चमकाया जा रहा है। – यश कुमार, कचहरी रोडजिले में जब भी कोई सरकार का प्रतिनिधि आता है तब शहर को चमकाया जाता है। जो सड़कें महीनों से खराब थीं उनको चंद घंटों में चमका दिया गया। जीटी रोड व कचहरी रोड से तो जैसे गड्ढे गायब ही हो गए। पं दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर मंगलवार की शाम तक जो गड्ढों की भरमार थी, वहां अब डामर का लेप दिख रहा है। – मोहित कुमार, शिकोहाबाद रोड बरसात बंद हो गई है इसलिए तेजी के साथ सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। उसके अलावा डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर भी सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। एटा। गंदगी की वजह से लोग परेशान हैं, संक्रामक रोग फैल रहे हैं। इसके देखते हुए नगर पालिका ने मंगलवार से 154 घंटे का महा सफाई अभियान प्रारंभ किया है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर भी पालिका तेजी के साथ शहर में साफ-सफाई करा रही है।सफाई अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। 154 घंटे के इस स्वच्छता अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेज, अस्पतालों, बस तथा रेलवे स्टेशन के आसपास बड़े स्तर पर सफाई कार्य कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह का कहना है कि गंदगी को खत्म करना है। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि हर गली, मोहल्ले को साफ कराया जाएगा