उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। उमस और चटक धूप लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में डायरिया, वायरल फीवर और टाइफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं। प्लेटलेट्स कम होने पर कई मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा है।बिधूना के सूर्यांश को दो दिन बुखार आने से प्लेटलेट्स कम हो गई हैं। रठगांव की कृतिका भी टाइफाइड के साथ प्लेटलेट्स कम होने से पीड़ित पाई गई हैं। डॉ. विकास मिश्रा का कहना है कि उमस और गर्मी में दूषित भोजन व गंदे पानी से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे डायरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां अधिक हो रही हैं। वहीं वायरल के चलते कई मरीजों में प्लेटलेट्स घटने की शिकायत मिल रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीपी शाक्य ने लोगों से स्वच्छ पानी पीने, बासी भोजन न खाने और बच्चों की देखभाल करने की अपील की।तेज धूप और उमस भरी गर्मी में लोग डायरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि खान-पान और दिनचर्या में थोड़ी सावधानी रखी जाए तो बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इसके लिए उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीएं। मौसमी फल सेब, अमरूद व पपीता को अच्छी तरह धोकर ही खाएं।
दलिया, खिचड़ी, दही, चावल व हरी सब्जियां लें। इसके साथ ही ओआरएस और नींबू पानी का सेवन जरूर करें।रविवार को सीएचसी में डायरिया और टाइफाइड के कई मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद कई मरीजों को तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया। अस्पताल पहुंचे दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सगी बहनें अंकिता व तेजस्वनी डायरिया की चपेट में आई हैं। इन्हें इलाज के लिए आपातकालीन कक्ष में भर्ती किया गया है।

































