उत्तर प्रदेश के औरैया कोतवाली क्षेत्र के बिचौली निवासी मासूम की गुरुवार रात बुखार से मौत हो गई। जानकारी पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्वे किया। इस दौरान टीम को गांव में सात लोग बुखार पीड़ित मिले। टीम ने सभी बुखार पीड़ितों के सैंपल सीएचसी अयाना में जांच के लिए भेजे हैं। बिचौली में बुखार से मासूम की मौत हो जाने की जानकारी पर शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने 48 घरों का सर्वे किया। सर्वे में टीम को आठ घरों में एडीज लार्वा, सात लोग बुखार से पीड़ित व 10 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित मिले। टीम ने सभी बुखार पीड़ितों के रक्त के सैंपल लेकर जांच के लिए सीएचसी अयाना भेज दिए हैं। साथ ही गांव में टेमीफॉस के छिड़काव व फॉगिंग करवाने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए हैं। बता दें कि बिचौली निवासी किसान गेंदालाल के अनुसार उसके नाती अनुज की पत्नी ज्योत्सना व उसके बेटे ऋषभ (6) व बेटी काव्या (4) व दादी ज्योति पिछले छह दिनों से बुखार से पीड़ित थे। देर रात को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम काव्या की मौत हो गई थी। डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश सिंह ने बताया कि मासूम को डेंगू नहीं था। गांव के सभी बुखार पीड़ितों के सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर बुखार से पीड़ित मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो सकेगी।


































