उत्तर प्रदेश के औरैया अटसू। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्यौरा नवलपुर के ग्रामीणों के गलों को तर करने के लिए जल्द ही हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण शुरू होगा। एक साल में पांचवीं बार कराई गई नापजोख में टंकी निर्माण के लिए भूमि चिह्नित हो सकी है। इससे अब टंकी निर्माण के बीच में आने वाली अड़चनें दूर हो गईं हैं।जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल में घरों में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से गाटा संख्या 200 टंकी निर्माण के लिए चिंहित की गई थी।
प्रस्ताव मिलते ही जमीन की नापजोख करवाई गई थी। आरोप है कि पड़ोसी खाताधारक सिपाही लाल, अलगूराम ने विरोध करते हुए पैमाइश को गलत बताते हुए तहसील अधिकारियों ने शिकायत की।इसको लेकर लेखपालों की टीम ने चार बार भूमि की पैमाइश की, लेकिन शिकायतकर्ता फिर भी संतुष्ट नहीं हुए। इस पर शुक्रवार को कानूनगो कृष्ण वीर, लेखपाल अंकित, लेखपाल रामकुमार, सौबिक, विशाल ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कर 1600 वर्ग मीटर भूमि टंकी निर्माण के लिए चिह्नित की। टीम ने मापजोख पूरी होते ही टंकी निर्माण के कार्य को हरी झंडी दे दी है। अब तीन करोड़ 98 लाख की लागत से पानी की निर्माण जीबीआर कन्स्ट्रक्सन कंपनी करवाएगी। जिससे ब्यौरा नवलपुर, गोपालपुर अड्डा के ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर हो सकेगी। जिम्मेदार बोल जल निगम के अवर अभियंता प्रगति श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल से टंकी का निर्माण भूमि आवंटित न होने की वजह से रुका था। शुक्रवार को भूमि की पैमाइश पूरी होते ही बोरिंग मशीन को लगवा कर कार्य शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही टंकी का निर्माण पूरा कर ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू करवाई जाएगी।