औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे रविवार रात जैसे ही 12 बजे शहर में युवाओं ने आतिशबाजी चलाते हुए नए साल का आगाज किया। उत्सव उमंग के बीच होटलों व ढाबों पर सजावट के बीच केक काटे गए। शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का उत्सव मनाया गया। वहीं सोमवार तड़के लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए नव वर्ष मंगलमय होने की कामना की। शहर के होटलों में रविवार रात हुई सजावट ने लोगों को खूब आकर्षित किया। युवाओं की भीड़ जमकर उमड़ी। नए साल को लेकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए शुभकामनाएं दी गईं। नए साल की मंगलकामना को लेकर सोमवार को मंदिरों में खूब भीड़ उमड़ी।
देवकली मंदिर, मां मंगलाकाली मंदिर, महामाईं मंदिर, गौरैया तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर पर पूरे दिन भक्तों का ताता लगा रहा। देवकली मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कराया गया। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी गई। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह से ही मंदिरों में भक्त जुटे। वहीं गौरैया तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने सर्वे भवंतु सुखिन: के लिए भजन का आयोजन कराया।
			





















		    











