उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर के तिलक महाविद्यालय कैंपस में संचालित अभ्युदय कोचिंग में इन दिनों 400 से ज्यादा युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यूपीएससी से लेकर अन्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग बैच चल रहे हैं। अब इन अलग-अलग बैच के लिए मॉक टेस्ट भी प्रतिमाह होंगे।साक्षात्कार के लिए भी इस तरह के मॉक टेस्ट तैयार किए जाएंगे। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा की तैयारी करा रहे शिक्षकों को इस काम में लगाया गया है। परीक्षा के मुताबिक सवालों के सेट तैयार कराए जा रहे हैं।
वहीं साक्षात्कार के लिए भी अलग पैनल बनाया जा रहा है। अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोआर्डीनेटर शोभित द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट की शुरुआत की जा रही है। इससे युवाओं को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। औरैया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली अभ्युदय कोचिंग अब प्राइवेट संस्थानों की तर्ज पर व्यवस्थाएं बढ़ा रही है। अभ्युदय कोचिंग युवाओं के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू करने जा रही है।सप्ताह में एक बार मॉक टेस्ट लिया जाएगा इससे प्रतियोगी परीक्षाएं देना आसान होगा।


































