औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। असेनी से केशमपुर विद्युत स्टेशन को आई 33 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूटने से दो सब स्टेशनों की बिजली शुक्रवार को ठप हो गई। जिससे फफूंद कस्बा समेत तीन सौ गांव के तीन हजार उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिना बिजली के बिताने पड़े। जर्जर लाइन में आए दिन के फाल्ट से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है असेनी पॉवर स्टेशन से केशमपुर सब स्टेशन और चपटा सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति दी जाती है। शुक्रवार सुबह शेड्यूल कटौती के बाद नौ बजे बिजली आई, लेकिन 10 मिनट के बाद चली गई। दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं आने से लोग पानी के लिए परेशान हुए।
उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन फोन करके जानकारी की तो बताया गया की नरिया का पुरवा गांव के पास 33 हजार केवी मेनलाइन का तार टूटने से लाइन बंद हो गई। डेढ़ बजे दोपहर को टूटे तार को जोड़ा गया। तब जाकर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। बता दें कि पिछले सप्ताह भी मेनलाइन के इंसुलेटर में फाल्ट हुआ था। जिसके चलते नौ घंटे बिजली गुल रही थी। बिजली उपभोक्ता सत्यनारायण, सरमन लाल, सत्यवती, कामिल, खालिद, सुजीत कुमार, संतोष, सुनील कुमार, श्यामवती, सुनीता, राजीव, सबीना ने बताया की असेनी पॉवर स्टेशन से केशमपुर सब स्टेशन आई विद्युत लाइन जर्जर हो चुकी है।
जो कस्बा और चार ग्रामीण फीडरों का लोड नहीं झेल पा रही है। अक्सर फाल्ट से सब स्टेशन बंद हो जाता है। चार साल से चपटा सब स्टेशन जोड़ दिया गया। जिसका लोड विद्युत लाइन नहीं सहन कर पा रही है। तार टूटना, इंसुलेटर फाल्ट, केबल फाल्ट होने से आए दिन बिजली ठप हो जाती है। गर्मियों में तो बुरा हाल होता ही है सर्दियों में भी परेशानी उठाना पड़ रही है।जेई से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। फिलहाल लाइन की मरम्मत करा दी गई है।
			





















		    











