उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर। बाजार से घर जाते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर साइकिल पर गिर गया। हादसे में साइकिल सवार बुरी तरह झुलस गया।कस्बे के मोहल्ला संजय नगर निवासी मोहित दोहरे (16) पुत्र पप्पू रविवार शाम करीब चार बजे साइकिल से बाजार गया था। वहां से वापस आने के दौरान करीब साढ़े पांच बजे कस्बे से सटे ककराई गांव के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर उसकी साइकिल पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। गनीमत रही की तार उसके ऊपर नहीं गिरा।
मौके पर थाना पुलिस पहुंची और बिजली विभाग के अधिकारी को सूचना देकर बिजली आपूर्ति को बंद कराया। इसी बीच किशोर के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस झुलसे किशोर को लेकर सीएचसी लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिचौली स्थित मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद करीब आधे घंटे आपूर्ति बाधित रही। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायन त्रिपाठी ने बताया कि किशोर को अस्पताल ले जाया गया था।
परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद किशोर को सीएचसी ले गई। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। करीब आधे घंटे बाद आपूर्ति चालू कर दी गई।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































