उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। किराने की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने नकदी व सामान पार कर दिया। गांव सराय बाजार निवासी दीपचंद्र पोरवाल पुत्र रामेश्वर दयाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर दुकान खोली। अंदर जाकर देखा तो गोलख में रखे 20 हजार रुपये नकद व सामान पार मिला। दुकान में सामान बिखरा मिला। बुधवार सुबह जानकारी होने पर व्यापारी मौके पर पहुंचा। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की।
व्यापारी ने 20 हजार रुपये व कीमती सामान ले जाने का आरोप लगाया है।सूचना पर कस्बा इंचार्ज ब्रजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन कर व्यापारी से घटना के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































