उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहार-बिधूना मार्ग पर लोग दशकों से सफर करते चले आ रहे हैं। लगातार बढ़ती आबादी व वाहनों की बढ़ती संख्या से इस मार्ग पर ट्रैफिक भी बढ़ा है। इससे इस मार्ग पर निकलने में हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है। यही नहीं आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे होते हैं।सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने करीब दस किमी. लंबे मार्ग का चौड़ीकरण कर उसे टू-लेन में तब्दील का प्रस्ताव तैयार किया था। इसे स्वीकृत मिलने पर कार्यदायी संस्था ने सड़क चौड़ीकरण की कवायद शुरू की मगर इस कार्य में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे अड़ंगा बने हैं। ऐसे में सहार-बिधूना मार्ग पर लगे खंभों को हटाने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने कार्ययोजना तैयार की थी।
कार्ययोजना मुताबिक इस मार्ग से साढ़े आठ मीटर के 76 सीमेंटेड व 11 मीटर के लोहे के 95 बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। यह दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाएंगे। इन खंभों को हटाने पर 91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।करीब दस किमी. सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले 171 बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। इन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इस पर करीब 91 लाख रुपये खर्च होंगे।औरैया। सहार से बिधूना मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बने बिजली के खंभे अब हटेंगे। पावर कॉर्पाेरेशन ने इन्हें हटाने को कार्ययोजना तैयार की है।


































