उत्तराखंड के अल्मोड़ा रानीखेत के गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में अंतरसदनीय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। वर्ग-एक में यशस्वी प्रथम, मिताक्षी द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग-दो में आस्था को प्रथम, सान्वी, हरप्रीत को संयुक्त रूप से दूसरा, प्रतिष्ठा को तीसरा स्थान मिला। वर्ग-तीन में आरती और गौरी संयुक्त रूप से प्रथम, गरिमा द्वितीय व गौरी तृतीय स्थान पर रही। यहां विद्यालय की प्रबंध निदेशक रमा माहरा, प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति सिन्हा आदि मौजूद रहे।


































