उत्तर प्रदेश के चित्रकूट। बाइक से रिश्तेदारी आ रहे पिता-पुत्र की बाइक सरधुआ कस्बे के पास फिसल गई। इससे सड़क पर गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी राजापुर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को बांदा जिले के कमासिन थाने के बछौंधा सानी निवासी देशराज वर्मा (60) अपने पुत्र राजनारायण (32) के साथ बाइक से रिश्तेदारी में राजापुर कस्बे के छीबों गांव जा रहे थे। सरधुआ कस्बे के पास पहुंचे सड़क पर पानी पड़ा होने से उनकी बाइक फिसल गई। बाइक से गिरकर पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को सरधुआ थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पिता देशराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चालक राजनारायण हेलमेट नहीं पहने था। उसके पिता बाइक में पीछे बैठे थे लेकिन सड़क पर गिरने से उनके सिर व सीने में गंभीर चोट आई।