उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में चोरो ने भगवान् जी के मंदिर को भी नहीं छोड़ा अलीगढ के अकराबाद के नर्रऊ में 10 मार्च रात चोरों ने भोलेनाथ के मंदिर के ताले तोड़ दिए। वहां लगे करीब 35 किलो वजन के घंटे चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। 10 मार्च की रात महंत सुरेंद्र कुमार रोजाना की तरह आरती कर मंदिर के दरवाजों पर ताले लगा कर गांव चले गए। रात्रि को चोर भोलेनाथ मंदिर पहुंचे। चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर करीब 35 किलो वजन के घंटे चोरी कर लिए। घंटे गर्भगृह के बाहर लगे थे। 11 मार्च सुबह जब महंत पूजा अर्चना के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें दरवाजे खुले मिले। ताले टूटे हुए थे। यह देखकर महंत के होश उड़ गए। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। कुछ देर में ग्रामीण और पुलिस मंदिर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की।अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों को शांत कराया पुलिस मामले की जाँच कर रही है
































