उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कल मौसम वैज्ञानिको ने जब पूरे प्रदेश का पारा दर्ज किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा गरम जिलो मे कानपुर सातवे स्थान पर कल कानपुर का तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया महानगर और इसके आसपास मंगलवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान 33.6 रिकार्ड किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सूची में प्रदेश के सबसे गर्म जनपदों में कानपुर सातवें स्थान पर रहा। दिन का पारा सामान्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है।मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन की तरह रात का पारा भी बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में हल्के बादल आने से रात का तापमान और ऊपर जा सकता है। इस बीच प्रदेश के पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है।कानपुर और बुंदेलखंड के जिलों में बादल रह सकते हैं। तो अभी यही सही भी है इतनी तपिस अभी लोगो के लिए खाशकर किसानो के लिए तो बिलकुल भी सही नहीं है मौसम अभी अप्रैल जैसा है तो आगे क्या होगा ये चिंता का विषय है