आगरा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के आगरा मे बिल्डरों के हाव भाव का पता नहीं चलता प्रॉपर्टी डीलरो की मिली भगत हे आदमी परेशान हे लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा सरकार इन लोगो पर सिकंजा कसने जा रही हे बिल्डरों ओर उनके चमचो ने जो मंहगाई ओर घूसख़ोरी का आतंक मचाया हे उन पर सरकार लगाम लगाएगी ताजनगरी आगरा के बोदला में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। मामले में फरार मुख्य आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और बेटे धीरू चौधरी के शरणदाताओं पर भी पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।
पुलिस की एक टीम यह पता कर रही है कि दोनों आखिर सबसे पहले किन-किन लोगों के संपर्क में रहे। उनकी मदद किसने की? विवेचक दोनों की कुर्की पूर्व उद्घोषणा के आदेश की प्राप्ति के लिए सोमवार को फिर कोर्ट जाएंगे। मामले में पुलिस किशोर बघेल की तलाश कर रही है। उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिल रही है। फर्जी मुकदमे दर्ज कर पांच निर्दोषों को जेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। तत्कालीन एसओ सहित तीन को जेल भेजा गया। एक महीना होने वाला है। मुख्य आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और बेटा अब तक हाथ नहीं आ सके हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। यह राशि बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।
कोर्ट से भी कुर्की पूर्व उद्घोषणा का आदेश लेने के लिए प्रभावी पैरवी की जा रही है। विवेचक आनंदवीर सिंह सोमवार को कोर्ट जाएंगे। होटल संचालक जाहिद कुरैशी से भी पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार की जा रही है। मामले में किशोर बघेल का नाम सामने आया था। वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। वह फरार हो गया है। पुलिस को सूचना मिली है कि वह मध्य प्रदेश में छिपा है। इस पर एक टीम को भेजा गया है। टीम उसके परिचितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


































