इटावा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के इटावा मे सभी परीक्षार्थी अपनी अपनी किस्मत आजमाने आएगे बच्चे क्या करे बेरोजगारी इतनी हे की वेकेसी होती हे कम फॉर्म चार गुने नौकरी किसी को मिलती नहीं हे फिर भी बच्चे मेहनत करते हे ओर उनके हाथ कुछ नहीं लगता हे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे।
लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। जिले में होने वाली परीक्षा में 14,188 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि जिले से 37 केंद्रों की सूची भेजी गई थी। इनमें से 32 केंद्रों का चयन हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले कोषागार से पेपरों के शील्ड पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक को देंगे।where is etawah