मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे सड़कों पर कोहरा जानलेवा बन गया है। जिले में भाजपा के महामंत्री और बागपत में एक होमगार्ड जवान व पंजाब के दो श्रद्धालुओं व शामली में एक मजदूर की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई है, जबकि अलग-अलग हादसों में 25 लोग घायल हो गए हैं। मेरठ में सर्किट हाऊस के पास किसी वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार भाजपा के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर की मौत हो गई। मवाना क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गईं। ट्रक काटकर चालक को निकाला गया। इसके अलावा कंकरखेड़ा व पल्लवपुरम में हादसे में कई वाहन कोहरे के चलते आपस में भिड़ गए। हादसों में 10 लोग घायल हो गए।
बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में वृंदावन से पंजाब के बालाचौर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस घुस गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं सीमा (44) पत्नी सतीश कुमार, मनदीप (38) पत्नी बख्शीश की मौत हो गई, जबकि कामना, नीलम कुमारी, कांता रानी, नेहा अमन, निशु, रीना, कुलवंत सिंह, मनीषा, ईशा, ध्रुव समेत 15 घायल हो गए। उधर, बड़ौत से गुराना गांव के पास ड्यूटी के जाते बाइक सवार होमगार्ड चन्द्र विकास (48) कैंटर से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शामली में ट्रैक्टर-ट्राली बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें मजदूर जाहिद (36) पुत्र नूर हसन की मौत हो गई, जबकि चार ने कूदकर जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































