गोरखपुर। समाचार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर। मे रामगढ़ताल इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला से सूदखोरी का मामला सामने आया है। सूदखोर 50 हजार रुपये कर्ज देकर 10 लाख रुपये वसूल चुके हैं, फिर भी महिला कर्जदार बनी हुई है।आरोप है कि महिला ने जब आगे रुपये देने से इनकार कर दिया तब सूदखोर पूरे परिवार समेत उसके घर पहुंच गए। महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की। घर से कीमती सामान भी उठा ले गए और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस आरोपी तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर सूदखोरी, मारपीट, डकैती व छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है जानकारी के मुताकि, गगहा इलाके के एक गांव के रहने वाले किसान अपने परिवार के साथ रामगढ़ताल इलाके में चिड़ियाघर के पास किराये का कमरा लेकर रहते हैं।
उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वे किसान हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए अपने पड़ोसी रामप्रसाद से मदद मांगी। रामप्रसाद ने कहा कि उसके पास तो रुपये नहीं हैं, लेकिन वह किसी से ब्याज पर रुपये दिला सकते हैं। पीड़ित की पत्नी महिला के साथ सूदखोरों के पास चली गईं। रामप्रसाद उन्हें लेकर बांसगांव इलाके के डाडी गांव की रहने वाली संभा यादव पत्नी सरवन यादव, उसकी बड़ी बहन रंभा यादव पत्नी राजनारायण यादव, छोटी बहन विभा यादव पत्नी विजय यादव और संजीव पांडेय के पास पहुंचा। आरोप है कि सूदखोरों ने पीड़ित की पत्नी से कुछ सादे कागजात पर दस्तखत कराए और उन्हें 50 हजार रुपये कर्ज दे दिए। इसके बाद पीड़ित दंपती ने धीरे-धीरे कर्ज और ब्याज भी लौटा दिया। आरोप है कि इस बीच सूदखोर उनका ब्याज बढ़ाते चले गए और सादे कागज पर किए गए दस्तखत से ब्लैकमेल कर महिला का शारीरिक शोषण करते रहे
इतना ही नहीं आरोपियों ने ब्लैकमेल कर महिला से छह सादे चेक पर भी दस्तखत करा लिया और उन्हें ब्लैकमेल कर ब्याज वसूलते रहे। महिला के मुताबिक, इस तरह से वह आरोपियों को अब तक करीब 10 लाख रुपये दे चुकी हैं। जिनमें उसने अपने चार लाख के गहने भी बेच दिए। आरोप है कि सूदखोर अभी और रुपये मांगने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने जब उन्हें और रुपये देने से इन्कार कर दिया तब बीते 10 दिसंबर को आरोपी उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाने लगे। आरोपियों ने महिला को घर में बंद कर छेड़खानी भी की। इस बीच जब पति पहुंचे तो आरोपियों ने पति-पत्नी की पिटाई कर दी। फिर घर में रखा सामान लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने जनता दर्शन में सीएम और फिर एसएसपी से मुलाकात की थी। पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस संभा यादव, उसके पति सरवन यादव, रंभा यादव, उसके पति राजनारायण यादव, विभा यादव, उसके पति विजय यादव, संजीव पांडेय और रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अब पुलिस जालसाजों की तरह ही लोगों से सूदखोरी करने वालों पर भी कार्रवाई करेगी। पूरे प्रकरण की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे