उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में नौ साल बाद जून में सबसे ज्यादा बरसात हुई है। 19 जून को प्री मानसून की एंट्री होने के बाद पिछले महीने जिले में 94 मिलीमीटर से अधिक पानी गिरा। हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जुलाई में मानसून रूठा रहेगा। अच्छी बारिश के आसार नहीं है। जानकारों का कहना है कि सामान्य से कम ही वर्षा होगी।झांसी में सामान्य औसत वर्षा 850 मिलीमीटर है। मगर वर्ष 2013-14 के बाद से जिले में सामान्य औसत वर्षा नहीं हुई है। इस बार जून में प्री मानसून और मानसून की दस्तक बिलकुल समय पर हुई। लगातार कभी तेज तो कभी धीमा पानी गिरता रहा। इस वजह से जिले में जून में 94.16 मिलीमीटर पानी गिरा। जबकि, जून की सामान्य औसत वर्षा का आंकड़ा 73.3 मिलीमीटर है। हालांकि, जुलाई शुरू होने के बाद बहुत अच्छी बारिश नहीं हुई। बीच-बीच में पानी तो गिरता रहा मगर फिर धूप खिल जाने से उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। जुलाई में सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा 296.4 मिलीमीटर है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह की मानें तो जिस तरह जून में अच्छी बारिश हुई है, वैसी अच्छी बारिश जुलाई में होने का अनुमान कम है। इस महीने सामान्य औसत वर्षा से कम पानी गिरने के आसार हैं। ऐसे में जुलाई में मानसून रूठ सकता है।झांसी। मंगलवार की शाम चार बजे करीब पौन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। शिवाजी नगर, मेडिकल कॉलेज, वीरांगना नगर, बजरंग कॉलोनी में अच्छी बरसात हुई। इसके अलावा बीकेडी, इलाइट, मानिक चौक, सीपरी बाजार समेत शहर के विभिन्न इलाकों में भी रिमझिम बारिश हुई।झांसी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगामी दो दिनों तक पांच-पांच मिलीमीटर पानी गिरने के आसार हैं। इसके बाद 14 जुलाई को 40 मिलीमीटर पानी गिर सकता है। 15 और 16 जुलाई को पांच से 10 मिलीमीटर वर्षा होने का अनुमान है।


































