उत्तर प्रदेश के इटावा मे विभागीय दावों के बावजूद शहर की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रह पा रही है। शनिवार सुबह सात बजे फॉल्ट होने से लोधी मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे चार मोहल्लों में शाम चार बजे तक आपूर्ति गुल रही। भीषण गर्मी में लोग बिजली और पानी के लिए तरस गए। करीब नौ घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को राहत मिल सकी। मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली मिले। बावजूद इसके जिला मुख्यालय पर रहने वालों को कई- कई घंटे बिना बिजली के बिताने पड़ रहे हैं। रात हो या दिन असमय कटौती व होने वाले फाल्ट की वजह से लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। लोगों को पानी तक के लिए तरसना पड़ रहा है। शनिवार को मकसूदपुरा वार्ड के कई मोहल्लों की करीब तीन हजार लोगों को नौ घंटे जूझना पड़ा। लोधी मोहल्ले में सुबह सात बजे ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से लोधी मोहल्ला, मकसूदपुरा, कबीरगंज, रामगंज की बिजली बाधित रही। इससे लोगों को नींद से उठते ही समस्याओं से जूझना पड़ा। कई देर इंतजार के बाद बिजली न आने के बाद लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। पूर्व सभासद हरि गुप्ता, अनंत पालीवाल आदि ने बताया कि बिजली की वजह से वह लोग कई दिन से परेशान हैं। शुक्रवार की रात भी बिजली न आने से परेशान रहे। सुबह सात बजे लोधी मोहल्ला के पास ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से बुरा हाल हो गया। नौ घंटे बाद शाम चार बजे बिजली आई, लेकिन तब तक इन्वर्टर बंद हो चुके थे। बिजली ने होने की वजह से सबमर्सिबल तक नहीं चल सके। इस वजह से पानी को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। लोधी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से बिजली समस्या उत्पन्न हुई। समस्या को दूर कर शाम करीब चार बजे बिजली बहाल कर दी गई है।


































