उत्तर प्रदेश के इटावा मे ताखा। ब्लॉक क्षेत्र की सरसई नावर सीएचसी पर एफआरयू ( फर्स्ट रेफरल यूनिट) शुरू कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को एसीएमओ डॉ. बीएल संजय ने एफआरयू सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही सेंटर जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। एफआरयू सेंटर पर स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है। सीएचसी पर सर्जन डॉ. संदीप यादव व बेहोशी के डॉ. हर्षवर्धन तैनात हैं, लेकिन सामान नहीं है। ऐसी स्थिति में सीएचसी आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल या सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर कर दिया जाता है। एसीएमओ डॉ. बीएल संजय ने सीएचसी पर कार्यरत कर्मचारियों से उनके कार्य करने का डेटा रजिस्टर तैयार करने को कहा। साथ ही कोविड मरीजों की जांच समय पर क्षेत्र में करने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. बीएल संजय ने बताया कि सीएचसी पर एफआरयू सेंटर शुरू करने के निर्देश पहले से हैं, लेकिन अभी तक तकनीकी सामान उपलब्ध नहीं होने से अभी शुरू नहीं कराया जा सका। इस महीने के अंदर एफआरयू सेंटर शुरू करा दिया जाएगा।