उत्तर प्रदेश के इटावा मे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 20 जून को नुमाइश पंडाल में भाजपा की होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर शनिवार का भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें जनसभा सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। जिसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संबोधित रहेंगे। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे ने कहा कि 30 मई से लेकर 30 जून तक पार्टी की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कहा कि चिलचिलाती गर्मी में भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर उतर कर ग्राउंड से भाजपा की जनहितकारी योजनाओं का सीधे जनता से फीडबैक लेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने की। इस दौरान औरैया जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, औरैया जनपद प्रभारी प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा से जिला मंत्री राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कठेरिया, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


































