उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता का आरोप है कि वह घर से नकदी और गहने भी ले गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते बताया कि वह राजस्थान मजदूरी करने गया था। उसकी 17 वर्षीय पुत्री को फर्रुखाबाद फतेहगढ़ खानपुर निवासी शिवा अपने साथी संजीव के सहयोग से 19 मई को बहला कर ले जाता रहा। पुलिस ने पुत्री को बरामद कर कुछ दिन बाद उसे सौंप दिया। इसके बाद नौ जून को पुत्री घर से 30 हजार रुपए 17 हजार का मोबाइल और 90 हजार के जेवर लेकर फिर शिवा के साथ चली गई। परिजनों ने फर्रुखाबाद तक पीछा किया, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद जब संजीव से कहा, तो जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल का कहना है कि पिता ने युवक और उसके साथ पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोरी की बरामदी और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































