उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात 2005 बैच के आईएएस लोकेश एम ने कमिश्नर पद का चार्ज संभाला। शनिवार को उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। समय से प्रोजेक्ट पूरे हो, इसकी हर माह मॉनिटरिंग की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकारों के बड़े प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर चुनाव से पहले सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे। शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य को तेजी से पूरा कराया जाएगा। नए प्रोजेक्ट पर जनता के बीच सर्वे कराया जाएगा। सीएचसी, पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों को गुणवत्तापूर्ण और तत्काल इलाज दिलाया जाएगा। स्कूल न जाने वाले बच्चों को क्वॉलिटी एजुकेशन दिलाई जाएगी। सिटी को साफ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता होगी। वहीं, गंगा किनारे बढ़ रहे अवैध कब्जों को प्राथमिकता के साथ हटाया जाएगा। अवैध तरीके से सड़क खुद ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। कहा की विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा। विभागों की लापरवाही किसी भी रूप में माफ नहीं की जाएगी। सड़क बनने से पहले ही विभागों से उनके प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली जाएगी। कानपुर समेत मंडल के सभी जिलों में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कमिश्नर के कहा कि इसकी हर माह समीक्षा होगी। ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया जाएगा।


































