उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़खानी की घटना सामने आई है। मामले की शिकायत पर आरोपी युवकों ने पीड़ित परिवार पर कहर बरपाया है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में एक किशोरी पास की दुकान से समोसा लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उससे छेड़खानी की। किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस परिजनों ने युवकों के घर जाकर शिकायत की। इस पर युवकों ने पीड़ित परिवार के घर पर जमकर तोड़फोड और पथराव किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे