उत्तर प्रदेश के उन्नाव बांगरमऊ। खेत जा रहा किसान बिजली के पोल के करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जिरिकपुर के मजरा बलदेवखेड़ा निवासी अशोक (30) गुरुवार देर रात खेतों की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक बिजली के पोल में करंट होने से वह वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि अशोक पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, इसी दौरान करंट लगने से मौत हुई है। उसके एक बेटा भी है। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बेहटा मुजावर। साड़ी आटा चक्की में साड़ी फंसने पर महिला की मौत हो गई। बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के आशायस गांव निवासी सुभाष घर में ही आटा चक्की लगाए हैं। गुरुवार रात करीब नौ बजे सुभाष की पत्नी रूपरानी (35) बच्चों के लिए चिप्स लेने जा रही थी तभी उसकी साड़ी आटा चक्की की शॉफ्ट में लिपट गई। पटे में फंसते पर जबतक सुभाष चक्की बंद करता। रूपरानी की मौत हो गई। सोनिक। मां के निधन के बाद उनकी जमीन उनकी बेटियों को नाम जर्द कराने के बहाने गांव के युवक ने किसी दूसरे के नाम बैनामा करा दिया। कई दिन बाद इसकी जानकारी होने पर मृतका की बेटियों ने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दही थाना क्षेत्र के सिंघूपुर गांव निवासी फूलमती व उनकी बहन बिंदाना ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उनकीक मां सुंदारा की एक जुलाई 2021 में मौत हो गई थी। मां के नाम गांव में दस बिसुआ जमीन थी। जिसे बतौर वारिस अपने नाम नामांतरण कराने के लिए गांव के श्रीकृष्ण से मिलीं। उसने अपने परिचित अधिवक्ता से मिलवाया। 21 जून दोनों बहने कचहरी पहुंचीं, जमीन का नामांतरण की बात कहकर उप निबंधन कार्यालय ले गए और धोखे से उनकी जमीन का बैनामा देवी खेड़ा गांव निववासी देशराज नाम के व्यक्ति के नाम करा दिया। काफी दिनों तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































