उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कचहरी परिसर में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शख्स ने आत्मदाह के लिए अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क लिया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर पुलिस ने दौड़कर उसके हाथ से माचिस छीन ली और उसे थाने ले गई। कचहरी परिसर में अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरातफरी मच गई। नामांकन के आखिरी दिन होने के कारण कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पेशे से मजदूर चौबेपुर गांव निवासी कक्कू सोनकर का पत्नी बेबी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी को लेकर आत्मदाह करने का फैसला किया। वह कचहरी परिसर में अधिवक्ता के चैंबर के समीप पहुंचा और शरीर पर केरोसिन छिड़क लिया। शोर मचाने पर पहुंची पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने चले गए। कक्कू की शादी 20 साल पहले हुई थी। 16 साल की बेटी भी है। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर पुलिस ने दौड़कर उसके हाथ से माचिस छीन ली और उसे थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































