उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले मे एक मार्च की शाम को बालस्टर और सर्वेश निवासी पिपरिया पचदेवरा गांव में ही शराब ठेके पर शराब पी रहे थे। यहां मृतक सुमित भी शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज मारपीट हो गई। ब्लास्टर सुमित की साइकिल लेकर गांव के ही रामवीर के घर आ गया। सुमित अपनी साइकिल लेने पहुंचा तो बालस्टर ने सुमित का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बालस्टर, सर्वेश और रामवीर ने मिलकर सुमित की रस्सी से गला कस कर हत्या की फिर उसके पास से जो नगदी मिली उसे लेकर शव को गर्रा नदी में फेंक दिया था। किलकिली निवासी सुमित कुमार सफाई करने के लिए सुहागपुर कोतवाली गया था। उसके बाद वापस घर नहीं आया। सात मार्च को सुमित का शव थाना पचदेवरा क्षेत्र के उमरिया कला के निकट गर्रा नदी में मिला था। मृतक सुमित का मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर लगाया। इससे पता चला कि इस फोन का प्रयोग थाना क्षेत्र पचदेवरा के बालस्टर द्वारा किया जा रहा है पुलिस व सर्विलांस टीम ने युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन चल रही हे,


































